Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड (कुंजी) में TOMB को MBOR लिखा जाता है, तो GOAL को कैसे लिखेंगे?


A) ALOG
B) ALOE
C) LAOG
D) EALO

View Answer

Related Questions - 2


यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रुप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रुप में लिखा जा सकता है?


A) ECNCESELODA
B) ECNECSLEODA
C) ECNSCEELODA
D) ECNECSELODA

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DIAGRAM को AFXDOXJ लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PICTURE को किस प्रकार लिखा जा सकता है?


A) NGARSPC
B) MGAQRPB
C) NFYQROC
D) MFZQROB

View Answer

Related Questions - 4


किसी कोड भाषा में,

 

125 = Go to school

146 = Study in school 

135 = Run to school

 

run के लिए कौन-सा अंक प्रयोग किया जाएगा?


A) 6
B) 2
C) 3
D) 1

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, निम्न में कौन-सा find friend का कोड प्रदर्शित करता है?


A) bo ga
B) ga cl
C) fn ga
D) et bo

View Answer