Question :

एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?  


A) 4
B) 7
C) 9
D) 2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में FUN को HWP लिखा जाता है, तो उसी भाषा में TCFKQ के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) REALER
B) RIDER
C) RADIO
D) ROMAN

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JUST को #@%$ और LATE को ©↑$* लिखा जाता है, तो TASTE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) *↑%$*
B) $↑%$*
C) $↑%*5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTRONE को PMOCTUENOR लिखा जाता है, तो ADVANTAGES को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) ADVANSEGAS
B) ADVTANSEAG
C) AVDANTAGES
D) AVDATNSEGA

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SHIFT को RFFBO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LKUMB के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?


A) MMXQG
B) MJVLC
C) KJTLA
D) MLVNC

View Answer