Question :

एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?  


A) 4
B) 7
C) 9
D) 2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में EARTH को IUSBF लिखा जाता है, तो GLOBE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HMPCF
B) FMPCH
C) FPMCH
D) FCPMH

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए। एक निश्चित कूट भाषा में

 

(i) Pit dar na का अर्थ you are good

(ii) dar tok pa का अर्थ good and bad तथा

(iii) tim na tok का अर्थ they are bad है।

 

इस भाषा में they के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?


A) na
B) tok
C) tim
D) pit

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा? 


A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में NAME को MOZBLNDF, PUN को OQTVMO लिखा जाता है, तो TALK को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) SUZBKMJL
B) SUZBKMLT
C) SUZKBMLT
D) SUZKBIML

View Answer

Related Questions - 5


यदि PRINCIPAL शब्द को LAPICNIRP के रुप में लिखा जाता है, तो ADOLESCENCE को उस कोड में किस रुप में लिखा जा सकता है?


A) ECNCESELODA
B) ECNECSLEODA
C) ECNSCEELODA
D) ECNECSELODA

View Answer