किसी कोड भाषा में 481 का अर्थ है sky is blue, 246 का अर्थ है sea is deep और 698 का अर्थ है sea looks blue, तब blue, के कोड के लिए कौन-सी संख्या है?
A) 1
B) 6
C) 8
D) 9
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है।
| अक्षर | अंक/प्रतीक कोड | अक्षर | अंक/प्रतीक कोड |
| P | 1 | I | 8 |
| M | 7 | V | © |
| A | 2 | U | 4 |
| D | δ | H | @ |
| E | % | J | 5 |
| K | $ | W | 9 |
| Q | 3 | H | 6 |
| T | # |
शर्ते -
(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।
(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।
(iii) यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।
प्रश्न - I P U T Q K
A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8
Related Questions - 2
यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।
A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5
Related Questions - 3
एक विशिष्ट कोड भाषा में, TIN को 47 तथा TAX को 49 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ‘TOPS’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) 72
B) 69
C) 73
D) 74
Related Questions - 4
किसी कोड भाषा में 481 का अर्थ है sky is blue, 246 का अर्थ है sea is deep और 698 का अर्थ है sea looks blue, तब blue, के कोड के लिए कौन-सी संख्या है?
A) 1
B) 6
C) 8
D) 9
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में FIRE को #%@$ और DEAL को ©$*↑ लिखा जाता है, तो FAIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) #*%↑
B) #$%↑
C) #*@$
D) इनमें से कोई नहीं