Question :

नीचे पहली पंक्ति में कुछ बड़े अक्षर दिए गए हैं और दूसरी पंक्ति में प्रत्येक अक्षर का एक अंक निर्धारित किया गया है, अंक और अक्षर एक-दूसरे के कूट हैं।

 

M O E A S J T Z
3 5 7 6 2 9 4 0

 

दिए गए अक्षर-समूह का सही संख्या-कूट चुनिए।

E A S T


A) 7 6 2 0
B) 7 6 2 3
C) 7 6 2 4
D) 7 6 2 5

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ लिखा जाता है, तो SHAME को कैसे लिखा जाएगा?


A) SQTOH
B) GTSOM
C) RSTQO
D) HTSOQ

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

View Answer

Related Questions - 3


यदि नीले का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरे का अर्थ पीला, पीले का अर्थ लाल और लाल का अर्थ श्वेत है, तो हल्दी का रंग क्या है?


A) हरा
B) गुलाबी
C) पीला
D) लाल

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MOON को 4665 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में PKTU को क्या लिखा जाएगा?


A) 7334
B) 7332
C) 7223
D) 6223

View Answer

Related Questions - 5


यदि EARTH को कूटभाषा में SUBDZ लिखा जाए, तो TEAR तथा HER को कैसे लिखा जाएगा?


A) DSUB, BSZ
B) DSUB, ZSB
C) DSUB, ZUB
D) DUBS, BUZ

View Answer