Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - I N Q B W U


A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कोड में PLATE को PQMBUF एवं TOWN को TUPXO लिखा जाता है, तो DEAR को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?


A) DEFBS
B) DEFCBS
C) DDFBS
D) DEBFS

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक निश्चित कूट में RACKET को 813524 लिखा जाता है उस कूट में TRACK को कैसे लिखा जाएगा?


A) 81253
B) 41835
C) 48135
D) 28153

View Answer

Related Questions - 4


यदि हरे को पीला, पीले को सफेद, सफेद को लाल, लाल को बैंगनी और बैंगनी को काला कहा जाए, तो खरगोश का रंग कैसा होगा?


A) लाल
B) काला
C) हरा
D) सफेद

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TILE को 7235 और DEAL को 9543 लिखा जाता है, तो DIET को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 9257
B) 9527
C) 9357
D) 7295

View Answer