यदि सफेद को नीला, नीले को लाल, लाल को पीला, पीले को हरा, हरे को काला, काले को बैंगनी और बैंगनी को नारंगी कहा जाता है, तो मानव खून का रंग क्या होगा?
A) लाल
B) हरा
C) पीला
D) बैंगनी
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,
Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है
find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है
try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है
for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है
(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)
प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, निम्न में कौन-सा find friend का कोड प्रदर्शित करता है?
A) bo ga
B) ga cl
C) fn ga
D) et bo
Related Questions - 2
एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?
A) 4
B) 7
C) 9
D) 2
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
F L O U R | x n c a p |
T A P | k s d |
R O S E | c m r n |
L O T U S | s m c p x |
S A I L | K p t m |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर F का सूचक है?
A) p
B) c
C) a
D) x
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BEG को 14 और GOD को 26 लिखा जाता है, तो BELL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 29
B) 30
C) 31
D) 32
Related Questions - 5
एक निश्चित कूट में KINGDOM को JMCLJHP लिखा जाता है। उसी कूट में QUANTUM को कैसे लिखा जाएगा?
A) VOLVPZS
B) SZPLOW
C) RVBOUVN
D) PZSLVOV