Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में SWITCH को TVJSDG लिखा जाता है, तो उसी भाषा में CQFZE के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BARED
B) BRAED
C) BREAD
D) BRADE

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAM को QSZBLN, LOVE को KMNPUWDF लिखा जाता है, तो ACT को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) ZBBDSU
B) ZBBDUS
C) ZBDBSU
D) ZDSUBB

View Answer

Related Questions - 2


यदि MOBILITY को कोड 46293927 है, तो EXAMINATION का कोड होगा।


A) 45038401854
B) 56149512965
C) 57159413955
D) 67250623076

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - F U R I J K


A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3

View Answer

Related Questions - 4


किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?


A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD

View Answer

Related Questions - 5


यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526 उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?


A) 35265245
B) 35256245
C) 35265235
D) 35256275

View Answer