Question :

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

“tradition festival iconic” को ‘8X 9J 6XJ’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“aesthetic recreate vibe” को ‘8E 9VJ 4W’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“creative emerging shine” को ‘8NO 5K 8C’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

प्रश्न - ‘Enough Rise’ का कूट क्या हो सकता है? 


A) 6NF 4F
B) 6MH 4F
C) 6MF 4D
D) 6MH 4H

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि LEVEL को MFWFM लिखा जाए, तो VELEL को कैसे लिखा जाएगा?


A) WFMMF
B) FMFMW
C) WFMFM
D) WMMFW

View Answer

Related Questions - 2


वायु को हरा कहा जाए, हरे को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?


A) पीला
B) पानी
C) आकाश
D) नीला

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश  दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Task night check black stage को 39 35 36 97 70 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two kind study cap lie को 92 56 25 84 83 के रुप में कोडित किया जाता है।

Two lab night check cap को 35 16 56 39 84 के रुप में कोडित किया जाता है।

actor work task night को 35 77 36 42 के रुप में कोडित किया जाता है।

cap stage study kind glass को 83 56 47 70 92 के रुप में कोडित किया जाता है।

(सभी कोड केवल द्वि-अंकीय कोड हैं।)

 

प्रश्न - ie तथा stage शब्दों के कोड का योग तथा two तथा cap शब्दों के कोड के योग का क्रमशः अनुपात कितना है?  


A) 18 : 29
B) 19 : 28
C) 19 : 24
D) 3 : 5

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में LAWN को JCUP लिखा जाता है, तो SLIT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QNGV
B) QJGV
C) QNVG
D) NJGV

View Answer