Question :

एक निश्चित कोड भाषा में, job requires expertise को la nu si लिखा जाता है। expertise in area को li bo la लिखा जाता है तथा requires area inspection को si dm bo लिखा जाता है। इस कोड भाषा में inspection को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) si
B) या तो nu या si
C) या तो bo या si
D) dm

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SATELLITE को FUBTLDSHK लिखा जाता है, तो LAUNCHING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DOUBFGMHO
B) OVBMCFMHG
C) OVMBCFMHG
D) DOUBCFMHG

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CALCUTTA को GEPGYXXE लिखा जाता है, तो उसी भाषा में FSQFEC के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?  


A) BOMBAY
B) BOMYAB
C) BOYMAB
D) BOMBYA

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - M A D F W E


A) 72 δ@9%
B) %2 δ@97
C) %2 δ@9%
D) 72 δ@97

View Answer

Related Questions - 4


यदि बरसात को जल, जल को सड़क, सड़क को बादल, बादल को आकाश, आकाश को समुद्र और समुद्र को पगडण्डी कहा जाए, तो वायुयान कहाँ उड़ेगा?


A) बादल
B) समुद्र
C) सड़क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOAT को 5937 और TIME को 7826 लिखा जाता है, तो BEAM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 5362
B) 7632
C) 5632
D) 5862

View Answer