Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, morning require freshness का सम्भावित कोड निम्न में से कौन-सा हो सकता है? 


A) uk zq bt
B) zi uk de
C) mb cr zq
D) zq de cr

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी सांकेतिक भाषा में ke pa lo ti का अर्थ है lamp is burning bright एवं lo si ti ba ke का अर्थ है bright light is from lamp हो, तो उसी भाषा में burning के लिए क्या कूट होगा?  


A) si
B) pa
C) ti
D) ke

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TOP को OQNPSU तथा RAT को SUZBQS लिखा जाता है, तो GUN को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) MTOHFV
B) MOTHFV
C) MOTVHF
D) MOTVFH

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - M का संकेत क्या होगा ? 


A) 12
B) 8
C) 10
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जाएगा?


A) 5648324
B) 5642832
C) 5268432
D) 5628342

View Answer