Question :

निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - M का संकेत क्या होगा ? 


A) 12
B) 8
C) 10
D) 7

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि नीला को हरा, हरा को काला, काला को सफेद, सफेद को गुलाबी, गुलाबी को लाल तथा लाल को नारंगी कहा जाता है, तो रक्त का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) काला
C) सफेद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GONE को 5@©9 और SEAL को 69%* लिखा जाता है, तो LOGS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?   


A) *©56
B) *9©6
C) *@65
D) *@56

View Answer

Related Questions - 4


किसी कोड (कुंजी) में TOMB को MBOR लिखा जाता है, तो GOAL को कैसे लिखेंगे?


A) ALOG
B) ALOE
C) LAOG
D) EALO

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, morning require freshness का सम्भावित कोड निम्न में से कौन-सा हो सकता है? 


A) uk zq bt
B) zi uk de
C) mb cr zq
D) zq de cr

View Answer