Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में come again को ho na, come over here को pa na ta और over and above को ki ta ja लिखा जाता है, तो here को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) pa
B) na
C) ta
D) ja

View Answer

Related Questions - 2


यदि KAMAL के लिए कोड 1626142615 है, तो NO के लिए कोड क्या होगा?


A) 1312
B) 13125
C) 1213
D) 192406

View Answer

Related Questions - 3


किसी कोड व्यवस्था में APPLE का कोड ETTPI है। DELHI का कोड क्या होगा?


A) CQMND
B) ZAHDE
C) HIPLM
D) CQPLM

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में KNIFE को $3%#5 और LAKE को 7@$5 लिखा जाता है, तो FAIL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) %$#7
B) #@%7
C) $@%7
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer