Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित कोड और की का प्रयोग करके दिए गए कोडित शब्द को विकोडित कीजिए।

 

कोड L X P Z J Y Q M N B
की b a e s p r h i g t

 

कोडित शब्द  - Z B Y X M N Q B


A) s t r a i g h t
B) s t r u g g l e
C) s t r e n g t h
D) h e i g h t

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित भाषा में drinking is harmful को sip boj kas लिखा जाता है quit drinking habit को boj rat sav लिखा जाता है। और bad harmful habit को sav sip cat लिखा जाता है। उसी भाषा में bad को कैसे लिखा जायेगा?


A) cat
B) sav
C) boj
D) sip

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BEG को 14 और GOD को 26 लिखा जाता है, तो BELL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 29
B) 30
C) 31
D) 32

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में REFORM को 426349 और FORMULA को 6349871 लिखा जाता है, तो MULE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 8792
B) 7982
C) 9872
D) 2978

View Answer

Related Questions - 5


यदि हरे को पीला, पीले को सफेद, सफेद को लाल, लाल को बैंगनी और बैंगनी को काला कहा जाए, तो खरगोश का रंग कैसा होगा?


A) लाल
B) काला
C) हरा
D) सफेद

View Answer