निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।
| अक्षर | P | M | A | I | D | E | J | K | F | N | Q | B | U | W | T |
| अंक/प्रतीक कोड | 6 | 9 | 5 | # | 7 | $ | 1 | % | 2 | @ | 8 | © | 3 | * | 4 |
शर्ते -
(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।
(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।
(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।
प्रश्न - N W A N U D
A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में open the door को ka te jo, door is closed को jo pa ma और this is good को la ra pa लिखा जाता है, तो closed को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) me
B) pa
C) ja
D) ka
Related Questions - 2
एक निश्चित कूट भाष में ATISH को AHIST के रुप में और MAHEK को AEHKM के रुप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रुप में लिखा जाएगा?
A) AGINRS
B) ANGIRS
C) ANIGRS
D) AGNIRS
Related Questions - 3
यदि नीले का अर्थ गुलाबी, गुलाबी का अर्थ हरा, हरे का अर्थ पीला, पीले का अर्थ लाल और लाल का अर्थ श्वेत है, तो हल्दी का रंग क्या है?
A) हरा
B) गुलाबी
C) पीला
D) लाल
Related Questions - 4
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,
Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)
प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, morning require freshness का सम्भावित कोड निम्न में से कौन-सा हो सकता है?
A) uk zq bt
B) zi uk de
C) mb cr zq
D) zq de cr
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में REFORM को 426349 और FORMULA को 6349871 लिखा जाता है, तो MULE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 8792
B) 7982
C) 9872
D) 2978