Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - N W A N U D


A) @ * 5 @ 3 7
B) 7 * 5 @ 3 @
C) @ 5 * @ 3 7
D) 7 * 5 @ 3 7

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि सफेद को लाल, लाल को नीला, नीला को पीला, पीला को काला, काला को हरा और हरा को भूरा कहा जाए, तो आकाश का रंग कैसा होता है?


A) लाल
B) नीला
C) पीला
D) भूरा

View Answer

Related Questions - 2


यदि नीला को हरा, हरा को सफेद, सफेद को लाल, लाल को पीला कहा जाए, तो दूध का रंग कैसा है?


A) सफेद
B) हरा
C) पीला
D) लाल

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट भाषा में lu ja ka hu का अर्थ will you meet us तथा lu ka hu pa का अर्थ will you sold us है। तब कोड भाषा में meet का कोड क्या होगा?


A) ja
B) lu
C) ka
D) hu

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOND को APME लिखा जाता है, तो MALE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NZMD
B) LBKF
C) NBMF
D) NBKE

View Answer

Related Questions - 5


यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।


A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5

View Answer