Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर D का सूचक है? 


A) k
B) i
C) m
D) c

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MODE को #5$7 और DRIVE को $%9*7 लिखा जाता है, तो DOVE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) $5#7
B) $5*7
C) *$75
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - K F B P A W 


A) * 2 © 6 5 %
B) % 2 © 6 5 %
C) * 2 © 6 5 *
D) 3 # @ 8 © *

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, निम्न में कौन-सा find friend का कोड प्रदर्शित करता है?


A) bo ga
B) ga cl
C) fn ga
D) et bo

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - Burn का संकेत क्या होगा?


A) 25$R
B) 22%U
C) 21$R
D) 6★E

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - निम्न में से कौन-सा दी गई कोड भाषा में, updated creation के कोड को प्रदर्शित करता है? 


A) bt vs
B) nib bt
C) rj tp
D) vs rj

View Answer