Question :

कार के हैड-लैम्प में प्रयुक्त दर्पण -


A) समतल दर्पण होता है
B) गोलीय दर्पण लगा होता है
C) गोलीय अवतल दर्पण लगा होता है
D) परवलयिक (parabolic) अवतल दर्पण होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


रेडियो-कार्बन काल-निर्धारण तकनीक का प्रयोग -


A) चट्टानों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
B) मिट्टी की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
C) जीवाश्मों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है
D) भवनों की आयु-निर्धारण हेतु किया जाता है

View Answer

Related Questions - 2


पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -


A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है

View Answer

Related Questions - 3


नाभिकीय रिऐक्टर में विमन्दक का कार्य -


A) द्वितीयक (secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है
B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है
C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है
D) विखंडन अभिक्रिया का नियंत्रण करना है

View Answer

Related Questions - 4


धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -


A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है

View Answer

Related Questions - 5


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer