Question :

कार के हैड-लैम्प में प्रयुक्त दर्पण -


A) समतल दर्पण होता है
B) गोलीय दर्पण लगा होता है
C) गोलीय अवतल दर्पण लगा होता है
D) परवलयिक (parabolic) अवतल दर्पण होता है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


घड़ी में चाभी भरने की प्रक्रिया में घड़ी में -


A) विद्युत् ऊर्जा संग्रहित होती है
B) दाब ऊर्जा संग्राहित होती है
C) गतिज ऊर्जा संग्राहित होती है
D) स्थितिज ऊर्जा संग्राहित होती है

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध ‘बिग बैंग थ्योरी’ किस मुख्य सिद्यांत पर आधारित है ?


A) जीमोन प्रभाव
B) डॉप्लर प्रभाव
C) डी ब्रोग्ली प्रमेय
D) ऊष्मा गतिकी के सिद्धांत

View Answer

Related Questions - 3


सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -


A) यूरेरियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है

View Answer

Related Questions - 4


अगर गर्म कॉफी के प्याले को कमरे में धातु की मेज पर रखा जाए तो किसी निम्नलिखित तरीके से उसकी ऊष्मा नष्ट होगी ?


A) चालन और विकिरण
B) चालन और संवहन
C) संवहन और विकिरण
D) चालन, संवहन, विकिरण और वाष्पन

View Answer

Related Questions - 5


कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?


A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो

View Answer