Question :

फ्यूज के तार का पदार्थ -


A) उच्च प्रतिरोधकता का होना चाहिए तथा निम्न गलनांक का होना चाहिए
B) उच्च तन्यता का होना चाहिए
C) उच्च गलनांक का होना चाहिए
D) निम्न प्रतिरोधकता का होना चाहिए

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 2


वर्षा के रुकने के उपरान्त, इन्द्रधनुष -


A) सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
B) सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
C) सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
D) सूर्य न भी हो तब भी दिखाई पड़ता है

View Answer

Related Questions - 3


पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -


A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है

View Answer

Related Questions - 4


मोटर वाहनों में पीछे का दृष्य देखने हेतु -


A) समतल दर्पण लगा होता है
B) उत्तल दर्पण लगा होता है
C) अवतल दर्पण लगा होता है
D) बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है

View Answer

Related Questions - 5


किसी पिंड का अधिकतम भार-


A) वायु में होगा
B) जल में होगा
C) हाइड्रोजन में होगा
D) निर्वात् में होगा

View Answer