Question :
A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला
Answer : C
धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-
A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
कौन से ग्रहों के उपग्रह उनकी परिक्रमा नहीं करते ?
A) मंगल और शुक्र
B) बुध एवं शुक्र
C) मंगल एवं बुध
D) नेप्ट्यून और प्लूटो
Related Questions - 2
जल से भरे गिलास के नीचे दबे कागज को शीघ्रता से गिलास के नीचे से जल को छिड़काए बिना ही खींचा जा सकता है। ये परिघटना-
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।
Related Questions - 3
डी◦ सी◦ की आपेक्षा ए◦ सी◦ के लाभ यह है कि -
A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है
Related Questions - 4
जल के हिमीकरण के होने पर इसका ताप -
A) घटता है
B) अपरिवर्तित रहता है
C) बढ़ता है
D) घटता-बढ़ता है
Related Questions - 5
डॉक्टरों द्वारा रोगी व्यक्ति के पेट की आन्तरिक परीक्षा हेतु प्रयुक्त अंतर्दर्शी प्रकाश के -
A) परावर्तन पर निर्भर है
B) प्रकीर्णन पर निर्भर है
C) अपर्वतन पर निर्भर है
D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन पर निर्भर है