Question :
A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला
Answer : C
धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-
A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -
A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है
Related Questions - 2
विद्युत परिपथ में संधारित्र (capacitor, condenser)का प्रयोग -
A) वोल्टता के अपचयन (step down) हेतु करते हैं
B) वोल्टता के उच्चयन (step up) हेतु करते हैं
C) विद्युत आवेश के संग्रहण हेतु करते हैं
D) विद्युत आवेश उत्पन्न करने हेतु करते हैं
Related Questions - 3
वर्षा के रुकने के उपरान्त, इन्द्रधनुष -
A) सूर्य की ओर दिखाई पड़ता है
B) सूर्य के विपरीत दिशा में दिखाई पड़ता है
C) सूर्य की स्थिति पर आधारित न होकर किसी भी दिशा में दिखाई पड़ता है
D) सूर्य न भी हो तब भी दिखाई पड़ता है
Related Questions - 4
टीवी के दृथ्य पटल पर सभीवर्ण (रंग) -
A) लाल, हरे व नीले वर्ण द्वारा बनते हैं
B) लाल, पीले, नारंगी व नीले वर्ण द्वारा बनते है
C) नीले, हरे व पीले वर्ण द्वारा बनते हैं
D) बैंगनी, जामुनी, नीले हरे, पीले, नारंगी व लाल वर्ण द्वारा बनते हैं