Question :

धातु से बने चार गिलासों में गर्म कॉफी एक साथ डाली जाती है। चारों गिलासों पर बाहर की ओर भिन्न-भिन्न पेन्ट किया होता है। कुछ समय बाद कॉफी उस गिलास में सबसे ठंडी होगी जिसका पेन्ट-


A) अपरिष्कृत सफेद
B) चमकदार सफेद
C) अपरिष्कृत काला
D) चमकदार काला

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


स्थिर आलम्ब से लटके एक लम्बे धागे से बंधा एक छोटा पदार्थ इधर-उधर (दोलन) रहा हो, तो पदार्थ को -


A) स्थितिज ऊर्जा दोलन के मध्य में अधिकतम होगी
B) गतिज ऊर्जा दोलन के बीच अधिकतम होगी।
C) स्थितिज ऊर्जा हमेशा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी
D) स्थितिज व गतिज ऊर्जा का कुल योग दोलन के मध्य में अधिकतम होगा।

View Answer

Related Questions - 2


यूरेनियम- 235 नाभिक (न्यूक्लियस) में -


A) प्रोट्रॉन होते है
B) न्यूट्रॉन होते है
C) इलेक्ट्रॉन होते है
D) प्रोट्रॉनों व न्यूट्रॉनों के बल संख्या 235 होती है

View Answer

Related Questions - 3


दंत-चिकित्सक का दर्पण -


A) बेलनाकार दर्पण होता है
B) समतल दर्पण होता है
C) उत्तल दर्पण होता है
D) अवतल दर्पण लगा होता है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा सीधे ही प्राप्त होती है ?


A) सूर्य
B) समुंद्र
C) अंतरिक्ष
D) वायुमंडल

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि –स्रोत व परावर्तन सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल -


A) 10 मीटर हो
B) 17 मीटर हो
C) 34 मीटर हो
D) 100 मीटर हो

View Answer