Question :

एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2  मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -


A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विद्युत मोटर में उसके प्रारम्भन के उपरान्त मोटर की गति के सामान्य हो जाने पर इसमें प्रवाहित धारा, प्रारम्भन धारा -


A) के लगभग बराबर होती है
B) के ठीक बराबर होती है
C) से अधिक होती है
D) से कम होती है

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोफोन में ऊर्जा का परिवर्तन -


A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से यांत्रिक ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 4


माख-संख्या का संबंध - 


A) ध्वनि के वेग से है
B) जलयान के वेग से है
C) वायुयान के वेग से है
D) अंतरिक्ष यान के वेग से है

View Answer

Related Questions - 5


यदि आप समतल दर्पण की ओर 10 सेमी./सेकंड के वेग से जा रहे हों तो आपका प्रतिबिम्ब आप की ओर किस वेग से आएगा ?


A) 5 सेमी./से.
B) 10 सेमी./से.
C) 20 सेमी./से.
D) सूचना अपर्याप्त

View Answer