Question :
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Answer : D
एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2 मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा निम्नलिखित में से किसे आसानी से ऊपर उठा ले जाएगा ?
A) 1 किग्रा. जल
B) 1 किग्रा. तांबा
C) 1 किग्रा. ढीले-ढीले रुप से भरे पंख
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
क्षितिज के निकट होने पर सूर्य व चन्द्रमा दीर्घ वृत्ताकार (elliptical) प्रतीत होते हैं इसका कारण है
A) प्रकाशीय दृष्टि-भ्रम (optical-illusion)
B) व्यतिकरण
C) अपवर्तन
D) इनकी आकृति में वास्तविक परिवर्तन
Related Questions - 3
किसी पिंड का भार उत्तरी- ध्रुव व विषुवत रेखा पर क्रमशः WP व WE हैं। यदि पृथ्वी का घूर्णन रुक जाय तो-
A) WP बढ़ जायेगा।
B) WP में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
C) WE में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
D) WE कम हो जायेगा।
Related Questions - 4
मोटर वाहनों में पीछे का दृष्य देखने हेतु -
A) समतल दर्पण लगा होता है
B) उत्तल दर्पण लगा होता है
C) अवतल दर्पण लगा होता है
D) बेलनाकार (cylindrical) दर्पण लगा होता है
Related Questions - 5
यूरेनियम के दो समस्थानिक - 235 92 U एंव 238 92 U में
A) प्रोटॉनों की संख्या एक समान होती है
B) न्यूट्रॉनों की संख्या एक समान होती है
C) इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न होती है
D) प्रोट्रॉन और न्यूट्रॉन बराबर होते हैं