Question :

एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2  मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -


A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -


A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 3


ट्रान्सफार्मर द्वारा -


A) डी◦ सी◦ वोल्टता का उच्चयन (या अपचयन) होता है
B) विद्युत् उत्पादन होता है
C) ए◦ सी◦ बोल्टता का उच्चयन (अपचयन) होता है
D) ए◦ सी◦ का डी◦ सी◦ में परिवर्तन होता है

View Answer

Related Questions - 4


20 किग्रा. के एक पिंड को भूमि के ऊपर 1 मीटर की ऊंचाई पर बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्य -


A) शून्य होगा
B) 20 J
C) 200 J
D) इनमें से कोई सत्य नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


नेत्र का समायोजन - 


A) नेत्र की पुतली के माप में परिवर्तन से होता है
B) परितारिका के संकुचन से होता है
C) रोमाक पेशियों (ciliary muscle) के द्वारा होता है
D) दृष्टि-पटल की अग्रगामी गति से होता है

View Answer