Question :
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Answer : D
एक गेंद B1 क्षैतिज रुप से फेंकी जाती है तथा दूसरी गेंद B2 मात्र उतनी की ऊंचाई से छोड़ी जाती ताकि अनुदैर्घ्यः गिरे। यह देखा गया कि -
A) पहले B1 भूमि पर पहुंचती है
B) पहले B2 भूमि पर पहुंचती है
C) दूसरी गेंद की तुलना में B1 भूमि पर पहुंचने में दो गुना समय लेती है
D) B1 व B2 दोनों ही एक साथ भूमि पर पहुंचती है
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सूर्य के अलावा पृथ्वी के निकटतम तारे से प्रकाश को पृथ्वी तक आने में लगने वाला समय -
A) 4.2 सेकंड
B) 42 संकंड
C) 4.2 वर्ष
D) 42 वर्ष
Related Questions - 2
डायनेमो, जो विद्युत का जनन करता है, वास्तव में -
A) आयनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
B) विद्युत आवेश के स्रोत के रुप में कार्य करता है
C) इलेक्ट्रॉनों के स्रोत के रुप में कार्य करता है
D) ऊर्जा परिवर्तक (converter) के रुप में कार्य करता है
Related Questions - 3
एक समान गति से घूर्णित शाप्ट में धागे से एक गेंद बंधी है। शाफ्ट के अचानक रुकने पर धागा शाप्ट पर लिपटने लगता है और गेंद का कोणीय वेग _____________.
A) बढ़ जायेगा
B) घट जायेगा
C) स्थिर रहेगा
D) शून्य हो जायेगा
Related Questions - 4
एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Related Questions - 5
दो प्रोटॉनों (धन आवेशित कर्णों) के मध्य बल -
A) सदैव प्रतिकर्षण बल होता है
B) सदैव आकर्षण बल होता है
C) इनमें मध्य अन्तराल अनुसार आकर्षण या प्रतिकर्षण बल होता है
D) सदैव शून्य बल होता है