Question :

‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’- इस वाक्य में कौन-सा प्रयुक्त हुआ है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) भविष्यकाल
D) अपूर्ण भविष्याकल

Answer : B

Description :


‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’ इस वाक्य में संभाव्य भविष्यकाल है।

 

सामान्य भविष्यकल – रोहीत पुस्तक बेंचेगा।

भविष्यकाल – आयुष पत्र लिखेगा।


Related Questions - 1


‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’- इस वाक्य में कौन-सा प्रयुक्त हुआ है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) भविष्यकाल
D) अपूर्ण भविष्याकल

View Answer

Related Questions - 2


‘वह पहुँचा ही होगा’ वाक्य में क्रिया का काल होगा-


A) भविष्य
B) हेतुहेतुमद्भूत
C) वर्तमान
D) आसन्नभूत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?


A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।

View Answer

Related Questions - 4


‘लोग बड़ी-बड़ी गाडियाँ लेकर आ रहे थे।’ वाक्य का काल पहचानिए।


A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

View Answer

Related Questions - 5


“दुनिया को नई राह दिखाता है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भविष्य

View Answer