Question :
A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।
Answer : B
‘मोहन ने पढ़ा है’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है-
A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।
Answer : B
Description :
मोहन ने पढ़ा है। इस वाक्य का संदिग्ध भूतकाल – मोहन ने पढ़ा होगा।
अपूर्ण भूतकाल – मोहन पढ़ रहा था
पूर्ण भूतकाल – मोहन ने पढ़ा था।
Related Questions - 1
‘वह आये तो मैं जाऊँ’, प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा काल है?
A) संभाव्य भविष्यकाल
B) हेतुहेतुमद् भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) भूतकाल
Related Questions - 2
‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?
A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल
Related Questions - 3
‘प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भूतकाल
Related Questions - 4
‘सीता सो रही थी’ वाक्य का काल है-
A) सामान्य भूत
B) पूर्ण भूत
C) अपूर्ण भूत
D) संदिग्ध भूत
Related Questions - 5
‘मेरी जेब में दस रुपये हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) संदिग्ध भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल