Question :

‘मोहन ने पढ़ा है’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है-


A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।

Answer : B

Description :


मोहन ने पढ़ा है। इस वाक्य का संदिग्ध भूतकाल – मोहन ने पढ़ा होगा।

अपूर्ण भूतकाल – मोहन पढ़ रहा था

पूर्ण भूतकाल – मोहन ने पढ़ा था।


Related Questions - 1


‘उस डाली पर एक तोता बैठा है।’ वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा वाक्य वर्तमानकाल का है?


A) मानव पढ़ता है।
B) मोहन गया।
C) सीता सो रही थी
D) वह जाएगा।

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता।’ वाक्य का काल पहचानिए।


A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भूतकाल

View Answer

Related Questions - 4


“सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से अपूर्ण भूतकाल को पहचानिएः


A) रामू खाना खा रहा था।
B) माँ खाना बना चुकी है।
C) मुझे बाहर जाना है।
D) हम घूमने जाएंगे।

View Answer