Question :
A) मैं जाता हूँ।
B) राम घर गया था।
C) वह आ रहा है।
D) वह पुस्तक पढ़ेगा।
Answer : B
निम्न में भूतकाल का उदाहरण हैः
A) मैं जाता हूँ।
B) राम घर गया था।
C) वह आ रहा है।
D) वह पुस्तक पढ़ेगा।
Answer : B
Description :
‘राम घर गया था’ इस वाक्य में पूर्ण भूतकाल है, इसके छः भेद हैं।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
सामान्य वर्तमानकाल – मैं जाता हूँ।
तात्कालिक वर्तमानकाल – वह आ रहा है।
सामान्य भविष्यकाल – वह पुस्तक पढ़ेगा।
Related Questions - 1
‘मोहन ने पढ़ा है’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है-
A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।
Related Questions - 2
‘वह काम बहुत ढंग से करते हैं।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल
Related Questions - 3
‘राम खाता होगा’ किस काल का उदाहरण है?
A) संदिग्ध वर्तमान
B) संदिग्ध भूत
C) संदिग्ध भविष्य
D) सामान्य भविष्य
Related Questions - 4
‘बच्चा गया’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।
A) भविष्यकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भूतकाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?
A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।