Question :
A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल
Answer : D
‘उस डाली पर एक तोता बैठा है।’ वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।
A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल
Answer : D
Description :
‘उस डाली पर एक तोता बैठा है।’ इस वाक्य में पूर्ण वर्तमानकाल प्रयुक्त है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पूर्ण भूतकाल – सीता गयी थी।
अपूर्ण भूतकाल – राम जा रहा था।
सामान्य भूतकाल – श्याम गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिये गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
दीपा पौधों को पानी दे रही थी।
A) अपूर्ण भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 2
‘प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भूतकाल
Related Questions - 3
निम्न में से कौन सा वाक्य वर्तमानकाल का है?
A) मानव पढ़ता है।
B) मोहन गया।
C) सीता सो रही थी
D) वह जाएगा।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?
A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।
Related Questions - 5
भविष्यत् काल की क्रिया को बहुवचन बनाने में ‘ए’ पर क्या होता है?
A) े/ै
B) चंद्रबिंदु/अनुस्वार
C) ोͦ̊/ौ
D) अनुस्वार/चन्द्रबिंदु/े