Question :

‘राम ने खाना खाया होगा’ में ‘खाया होगा’ में कौन-सी क्रिया है?


A) अपूर्ण भूत
B) संदिग्ध भूत
C) हेतुहेतुमद्भुत
D) आसन्न भूत

Answer : B

Description :


‘राम ने खाना खाया होगा।’ में ‘खाया होगा’ सदिग्ध भूतकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अपूर्ण भूत – मोहन कक्षा में घूम रहा था।

हेतुहेतुमद्भुत – आप आते, तो हम साथ चलते।

आसन्न भूत – मैं अभी सोकर उठी हूँ।


Related Questions - 1


‘मोहन ने पढ़ा है’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है-


A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।

View Answer

Related Questions - 2


‘लड़के ने पुस्तक पढ़ी है।’ वाक्य का काल है-


A) सामान्य वर्तमान
B) पूर्ण वर्तमान
C) संदिग्ध वर्तमान
D) संभाव्य वर्तमान

View Answer

Related Questions - 3


भविष्यत् काल की क्रिया को बहुवचन बनाने में ‘ए’ पर क्या होता है?


A) े/ै
B) चंद्रबिंदु/अनुस्वार
C) ोͦ̊/ौ
D) अनुस्वार/चन्द्रबिंदु/े

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यकाल को पहचानिए-


A) गाय घास चरती है।
B) रोहन मुंबई गया था।
C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।

View Answer

Related Questions - 5


‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?


A) पूर्ण भूत
B) अपूर्ण भूत
C) संदिग्ध भूत
D) सामान्य भूत

View Answer