Question :

‘राम ने खाना खाया होगा’ में ‘खाया होगा’ में कौन-सी क्रिया है?


A) अपूर्ण भूत
B) संदिग्ध भूत
C) हेतुहेतुमद्भुत
D) आसन्न भूत

Answer : B

Description :


‘राम ने खाना खाया होगा।’ में ‘खाया होगा’ सदिग्ध भूतकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

अपूर्ण भूत – मोहन कक्षा में घूम रहा था।

हेतुहेतुमद्भुत – आप आते, तो हम साथ चलते।

आसन्न भूत – मैं अभी सोकर उठी हूँ।


Related Questions - 1


‘प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे’ वाक्य में कौन-सा काल है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 2


‘छात्र स्कूल गए थे।’ इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रुप है?


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘उस डाली पर एक तोता बैठा है।’ वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 4


“सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल

View Answer

Related Questions - 5


‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’- इस वाक्य में कौन-सा प्रयुक्त हुआ है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) भविष्यकाल
D) अपूर्ण भविष्याकल

View Answer