Question :
A) रामू खाना खा रहा था।
B) माँ खाना बना चुकी है।
C) मुझे बाहर जाना है।
D) हम घूमने जाएंगे।
Answer : A
निम्नलिखित वाक्यों में से अपूर्ण भूतकाल को पहचानिएः
A) रामू खाना खा रहा था।
B) माँ खाना बना चुकी है।
C) मुझे बाहर जाना है।
D) हम घूमने जाएंगे।
Answer : A
Description :
‘रामू खाना खा रहा था’ इस वाक्य में अपूर्ण भूतकाल है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पूर्ण वर्तमानकाल – माँ खाना बना चुकी है।
सामान्य भविष्यकाल – हम घूमने जाँएगें।
वर्तमानकाल – मुझे बाहर जाना है।
Related Questions - 1
‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?
A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा संदिग्ध भूतकाल का उदाहरण है?
A) मैंने सामान वहीं रखा था
B) मैं सामान वहीं रखा था
C) मैंने वही सामान रखा था
D) मैंने वहीं सामान रखा होगा
Related Questions - 3
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिये गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
दीपा पौधों को पानी दे रही थी।
A) अपूर्ण भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 4
‘कदाचित संध्या को पानी बरसे।’ इस वाक्य का काल पहचानें।
A) भूतकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) वर्तमानकाल
Related Questions - 5
“सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।
A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल