Question :

‘मेरी जेब में दस रुपये हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?


A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) संदिग्ध भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल

Answer : D

Description :


‘मेरी जेब में दस रुपये हैं।’ इस वाक्य में पूर्ण वर्तमानकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संदिग्ध वर्तमानकाल – बच्चे स्कूल में पढ़ते होंगे।

संदिग्ध भूतकाल – मीरा स्कूल गई होगी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?


A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।

View Answer

Related Questions - 2


‘यदि बारिश होती तो सूखा न पड़ता।’- इस वाक्य में काल का कौन-सा रुप है?


A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भविष्यकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) हेतुहेतुमद् भूतकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘वह खाता होगा’ इस वाक्य की क्रिया किस काल की है?


A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

View Answer

Related Questions - 4


‘मैं खाना खा चुका था’ इस वाक्य में कौन-सा भूतकालिक भेद हैं?


A) आसन्न भूत
B) संदिग्ध भूत
C) सामान्य भूत
D) पूर्ण भूत

View Answer

Related Questions - 5


‘मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।’ दिए गए वाक्य का काल पहचानिए।


A) सामान्य भूतकाल
B) पूर्ण वर्तमानकाल
C) अपूर्ण भूतकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल

View Answer