Question :

निम्न में वर्तमानकाल का उदाहरण है-


A) उसने पढ़ा था।
B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
C) वह जाता है।
D) वह खेल रहा था।

Answer : C

Description :


वह जाता है। इस वाक्य में सामान्य वर्तमानकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

पूर्ण भूतकाल – उसने पढ़ा था।

सामान्य भविष्यकाल – वह पुस्तक पढ़ेगा।

अपूर्ण भूतकाल – वह खेल रहा था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?


A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।

View Answer

Related Questions - 2


‘छात्र स्कूल गए थे।’ इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रुप है?


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’- इस वाक्य में कौन-सा प्रयुक्त हुआ है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) भविष्यकाल
D) अपूर्ण भविष्याकल

View Answer

Related Questions - 4


‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?


A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल

View Answer

Related Questions - 5


‘प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे’ वाक्य में कौन-सा काल है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल

View Answer