Question :
A) उसने पढ़ा था।
B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
C) वह जाता है।
D) वह खेल रहा था।
Answer : C
निम्न में वर्तमानकाल का उदाहरण है-
A) उसने पढ़ा था।
B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
C) वह जाता है।
D) वह खेल रहा था।
Answer : C
Description :
वह जाता है। इस वाक्य में सामान्य वर्तमानकाल है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
पूर्ण भूतकाल – उसने पढ़ा था।
सामान्य भविष्यकाल – वह पुस्तक पढ़ेगा।
अपूर्ण भूतकाल – वह खेल रहा था।
Related Questions - 1
क्रिया के किस रुप में कर्त्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता हैं-
A) वर्तमानकालिक रुप में
B) भविष्यकालिक रुप में
C) भूतकालिक रुप में
D) आज्ञार्थक रुप में
Related Questions - 2
‘मेरी जेब में दस रुपये हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) संदिग्ध भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल
Related Questions - 3
‘वह खाता होगा’ इस वाक्य की क्रिया किस काल की है?
A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 4
‘छात्र स्कूल गए थे।’ इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रुप है?
A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भूतकाल
C) सामान्य वर्तमानकाल
D) आसन्न भूतकाल