Question :

“अगरबत्ती की सुगंध से थकावट दूर हो गई।” निम्न में से इस वाक्य में प्रयुक्त काल बताएँ।


A) पूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

Answer : B

Description :


‘अगरबत्ती की सुगंध से थकावट दूर हो गई।’ इस वाक्य में सामान्य भूतकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

पूर्ण वर्तमानकाल – सोहन आम खा चुका हैं।

पूर्ण भूतकाल – भारत 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ था।

अपूर्ण भूतकाल – सविता पत्र लिख रही थी।


Related Questions - 1


निम्न में वर्तमानकाल का उदाहरण है-


A) उसने पढ़ा था।
B) वह पुस्तक पढ़ेगा।
C) वह जाता है।
D) वह खेल रहा था।

View Answer

Related Questions - 2


‘राम खाता होगा’ किस काल का उदाहरण है?


A) संदिग्ध वर्तमान
B) संदिग्ध भूत
C) संदिग्ध भविष्य
D) सामान्य भविष्य

View Answer

Related Questions - 3


क्रिया के जिस रुप में वर्तमान में क्रिया के होने का संदेह का बोध हो वहाँ काल __________________ काल होता है।


A) संदिग्ध भूतकाल
B) संदिग्ध वर्तमानकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 4


__________” निम्न में से कौन-सा वाक्य सामान्य भूतकाल का वाक्य है?


A) वर्षा हुई
B) शायद वर्षा हुई होगी
C) वर्षा अभी-अभी हुई
D) कुछ समय पहले वर्षा हुई थी

View Answer

Related Questions - 5


‘लड़की जाए’ यह वाक्य किस काल में है?


A) पूर्ण भूतकाल
B) वर्तमान काल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) सामान्य भूतकाल

View Answer