Question :
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संदिग्ध वर्तमानकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
Answer : B
क्रिया के जिस रुप में वर्तमान में क्रिया के होने का संदेह का बोध हो वहाँ काल __________________ काल होता है।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संदिग्ध वर्तमानकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
Answer : B
Description :
क्रिया के जिस रुप से वर्तमान में क्रिया के होने का सन्देह का बोध हो, वहाँ संदिग्ध वर्तमानकाल होता है, जैसे – वह पढ़ता होगा।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संदिग्ध भूतकाल – इसमें यह सन्देह बना रहता है, कि भूतकाल में कार्य पूरा हुआ था या नहीं।
संभाव्य भविष्यकाल – जिससे भविष्य में किसी कार्य के होने की सम्भवना हो।
Related Questions - 1
‘प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे’ वाक्य में कौन-सा काल है?
A) सामान्य भविष्यकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल
Related Questions - 2
“दुनिया को नई राह दिखाता है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।
A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भविष्य
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से पूर्ण वर्तमानकाल को स्पष्ट कीजिए।
A) अब हमारे पढ़ने का समय हो गया है।
B) वह घूमने जा रही है।
C) वह पढ़ रहा था।
D) मैं बाहर जाऊँगी।
Related Questions - 4
‘मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।’ दिए गए वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य भूतकाल
B) पूर्ण वर्तमानकाल
C) अपूर्ण भूतकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यकाल को पहचानिए-
A) गाय घास चरती है।
B) रोहन मुंबई गया था।
C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।