Question :
A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल
Answer : D
‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?
A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल
Answer : D
Description :
‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को ‘काल’ कहते हैं, जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसके पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध होता है। काल के तीन प्रकार होते हैं- वर्तमानकाल, भूतकाल तथा भविष्यकाल।
Related Questions - 1
‘लिखित भाषा में हम अपने विचार लिखकर प्रकट करते हैं।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य भूतकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) संभाव्य भविष्यकाल
Related Questions - 2
‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?
A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल
Related Questions - 3
‘कदाचित शाम तक वो वापस आ जाएँ।’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल को पहचानें।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संभाव्य भविष्यत
C) संदिग्ध वर्तमान
D) सामान्य भविष्यत्
Related Questions - 4
क्रिया के जिस रुप में वर्तमान में क्रिया के होने का संदेह का बोध हो वहाँ काल __________________ काल होता है।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) संदिग्ध वर्तमानकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण वर्तमानकाल
Related Questions - 5
निम्न में भूतकाल का उदाहरण हैः
A) मैं जाता हूँ।
B) राम घर गया था।
C) वह आ रहा है।
D) वह पुस्तक पढ़ेगा।