Question :

‘प्रेरणा स्टूडियों जाएगी’ प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा काल है?


A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) संभाव्य भविष्यकाल

Answer : C

Description :


‘प्रेरणा स्टूडियों जाएगी।’ इस वाक्य में सामान्य भविष्यकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

सामान्य वर्तमानकाल – वह देखता है।

संभाव्य भविष्यकाल – शायद कल मोहन आगरा आये।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिये गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।

 

दीपा पौधों को पानी दे रही थी।


A) अपूर्ण भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

View Answer

Related Questions - 2


‘प्रधानमंत्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे’ वाक्य में कौन-सा काल है?


A) सामान्य भविष्यकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 3


“दुनिया को नई राह दिखाता है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भविष्य

View Answer

Related Questions - 4


‘सीता सो रही थी’ वाक्य का काल है-


A) सामान्य भूत
B) पूर्ण भूत
C) अपूर्ण भूत
D) संदिग्ध भूत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस वाक्य में भविष्य काल है?


A) मैं आपकी प्रतीक्षा करुँगा।
B) मैंने एक पेड़ काट लिया।
C) मैं पुस्तक पढ़ने वाला था।
D) मैं आपका आभारी हूँ।

View Answer