Question :

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिये गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।

 

दीपा पौधों को पानी दे रही थी।


A) अपूर्ण भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

Answer : A

Description :


‘दीपा पौधों को पानी दे रही थी।’ इस वाक्य में अपूर्ण भूतकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

आसन्न भूतकाल – मैंने आम खाया है।

पूर्ण भूतकाल – असने मुरारी को मारा था।

संदिग्ध भूतकाल  - तुमने गाना गाया होगा।


Related Questions - 1


“दुनिया को नई राह दिखाता है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) सामान्य भविष्य

View Answer

Related Questions - 2


‘कदाचित संध्या को पानी बरसे।’ इस वाक्य का काल पहचानें।


A) भूतकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?


A) पूर्ण भूत
B) अपूर्ण भूत
C) संदिग्ध भूत
D) सामान्य भूत

View Answer

Related Questions - 4


‘मोहन ने पढ़ा है’ यह वाक्य संदिग्ध भूतकाल में होता है-


A) मोहन ने पढ़ा।
B) मोहन ने पढ़ा होगा।
C) मोहन पढ़ रहा था।
D) मोहन ने पढ़ा था।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?


A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।

View Answer