Question :
A) े/ै
B) चंद्रबिंदु/अनुस्वार
C) ोͦ̊/ौ
D) अनुस्वार/चन्द्रबिंदु/े
Answer : B
भविष्यत् काल की क्रिया को बहुवचन बनाने में ‘ए’ पर क्या होता है?
A) े/ै
B) चंद्रबिंदु/अनुस्वार
C) ोͦ̊/ौ
D) अनुस्वार/चन्द्रबिंदु/े
Answer : B
Description :
भविष्यत् काल की क्रिया को बहुवचन बनाने में ‘ए’ पर चंद्रबिन्दु/अनुस्वार होता है, जैसे – वे आएँ तो मैं जाउँ।
जिन स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अंत में ‘या’ आता है, ‘या’ के ऊपर चन्द्रबिन्दु लगाने से बहुवचन बनता है, जैसे – डिबीया-डिबीयाँ, चिड़िया-चिड़ियाँ।
पुंलिंग संज्ञा के आकारांत को एकारांत कर देने से बहुवचन बनता है, जैसे – लड़का-लड़के, कपड़ा-कपडे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भूतकाल
C) सामान्य वर्तमानकाल
D) आसन्न भूतकाल
Related Questions - 2
‘वह आये तो मैं जाऊँ’, प्रस्तुत वाक्य में कौन-सा काल है?
A) संभाव्य भविष्यकाल
B) हेतुहेतुमद् भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) भूतकाल
Related Questions - 3
निम्न में भूतकाल का उदाहरण हैः
A) मैं जाता हूँ।
B) राम घर गया था।
C) वह आ रहा है।
D) वह पुस्तक पढ़ेगा।
Related Questions - 4
‘मंदिर में जाने के बाद मन को शांति मिली है।’ दिए गए वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य भूतकाल
B) पूर्ण वर्तमानकाल
C) अपूर्ण भूतकाल
D) सामान्य वर्तमानकाल
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यकाल को पहचानिए-
A) गाय घास चरती है।
B) रोहन मुंबई गया था।
C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।