Question :
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यकाल
D) संभाव्य भूतकाल
Answer : B
‘तुम बैठो, मैं अभी आया।’- इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यकाल
D) संभाव्य भूतकाल
Answer : B
Description :
‘तुम बैठो, मैं अभी आया।’ इस वाक्य में वर्तमानकाल है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
भूतकाल – श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया था।
भविष्यकाल – किसना खेत में बीच बोयेगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य पूर्ण भूतकाल का उदाहरण है?
A) वे गए।
B) वे खा रहे थे।
C) वे आए थे।
D) वे सोकर उठे हैं।
Related Questions - 2
‘मेरी जेब में दस रुपये हैं।’ वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?
A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) संदिग्ध भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल
Related Questions - 3
‘वह काम बहुत ढंग से करते हैं।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिये गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
दीपा पौधों को पानी दे रही थी।
A) अपूर्ण भूतकाल
B) आसन्न भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 5
‘वह खाता होगा’ इस वाक्य की क्रिया किस काल की है?
A) संदिग्ध वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) संदिग्ध भूतकाल