Question :

‘तुम बैठो, मैं अभी आया।’- इस वाक्य में प्रयुक्त काल कौन-सा है?


A) भूतकाल
B) वर्तमानकाल
C) भविष्यकाल
D) संभाव्य भूतकाल

Answer : B

Description :


‘तुम बैठो, मैं अभी आया।’ इस वाक्य में वर्तमानकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

भूतकाल – श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया था।

भविष्यकाल – किसना खेत में बीच बोयेगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।

 

यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।


A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भूतकाल
C) सामान्य वर्तमानकाल
D) आसन्न भूतकाल

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रिया’ के उस रुपान्तर को क्या कहते हैं जिससे उसके कार्य-व्यापार के समय और उसकी पूर्ण अथवा अपूर्ण अवस्था का बोध हो?


A) संज्ञा
B) परिमाणबोधक विशेषण
C) अव्यय
D) काल

View Answer

Related Questions - 3


‘वह काम बहुत ढंग से करते हैं।’ वाक्य का काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल

View Answer

Related Questions - 4


‘बच्चा गया’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।


A) भविष्यकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भूतकाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्यकाल को पहचानिए-


A) गाय घास चरती है।
B) रोहन मुंबई गया था।
C) मैं कल घूमने जाऊँगी।
D) माँ बच्चों को पढ़ा रही है।

View Answer