Question :

क्रिया के किस रुप में कर्त्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता हैं-


A) वर्तमानकालिक रुप में
B) भविष्यकालिक रुप में
C) भूतकालिक रुप में
D) आज्ञार्थक रुप में

Answer : C

Description :


क्रिया के भूतकालिक रुप में कर्त्ता के अनुसार लिंग परिवर्तन नहीं होता है।


Related Questions - 1


‘छात्र स्कूल गए थे।’ इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रुप है?


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल

View Answer

Related Questions - 2


‘उस डाली पर एक तोता बैठा है।’ वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) पूर्ण वर्तमानकाल

View Answer

Related Questions - 3


‘यदि बारिश होती तो सूखा न पड़ता।’- इस वाक्य में काल का कौन-सा रुप है?


A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भविष्यकाल
C) संभाव्य भविष्यकाल
D) हेतुहेतुमद् भूतकाल

View Answer

Related Questions - 4


‘बच्चा गया’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।


A) भविष्यकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भूतकाल

View Answer

Related Questions - 5


‘सुरेश गीत गा रहा था’ वाक्य में काल है-


A) अपूर्ण भूत
B) पूर्ण भूत
C) सामान्य भूत
D) आसन्न भूत

View Answer