निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिए।
यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती।
A) संदिग्ध भूतकाल
B) हेतुहेतुमद् भूतकाल
C) सामान्य वर्तमानकाल
D) आसन्न भूतकाल
Answer : B
Description :
प्रश्नानुसार क्रिया भूतकाल में होने वाली थी। किन्तु किसी कारण से नहीं हो पायी, जैसे – यदि मैं समय पर स्टेशन पहुँचता तो मेरी गाड़ी न छूटती इस वाक्य में हेतुहेतुमद् भूतकाल है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
संदिग्ध भूतकाल – शायद तुमने देखा होगा।
सामान्य वर्तमानकाल – वह जाता है।
आसन्न भूतकाल – मैंने अभी आम खाया।
Related Questions - 1
‘लिखित भाषा में हम अपने विचार लिखकर प्रकट करते हैं।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) सामान्य भूतकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण वर्तमानकाल
D) संभाव्य भविष्यकाल
Related Questions - 2
‘लोग बड़ी-बड़ी गाडियाँ लेकर आ रहे थे।’ वाक्य का काल पहचानिए।
A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण भूतकाल
Related Questions - 3
‘कल शायद परीक्षा परिणाम घोषित हो।’- इस वाक्य में कौन-सा प्रयुक्त हुआ है?
A) सामान्य भविष्यकाल
B) संभाव्य भविष्यकाल
C) भविष्यकाल
D) अपूर्ण भविष्याकल
Related Questions - 4
‘छात्र स्कूल गए थे।’ इस वाक्य में भूतकाल का कौन-सा रुप है?
A) पूर्ण भूतकाल
B) अपूर्ण भूतकाल
C) सामान्य भूतकाल
D) संदिग्ध भूतकाल
Related Questions - 5
‘बच्चा गया’ इस वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानें।
A) भविष्यकाल
B) सामान्य वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भूतकाल