Question :

‘वह खा रहा था’ में ‘खा रहा था’ कौन-सा काल है?


A) पूर्ण भूत
B) अपूर्ण भूत
C) संदिग्ध भूत
D) सामान्य भूत

Answer : B

Description :


‘वह खा रहा था।’ में ‘खा रहा था’ अपूर्ण भूतकाल है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

पूर्ण भूत – उसने विजय को मारा था।

संदिग्ध भूत – राम ने किताब बढ़ा होगा।

सामान्य भूत – मोहन आया।


Related Questions - 1


“सुबह में चिड़िया चहचहाने लगती है।” वाक्य में प्रयुक्त काल पहचानिए।


A) सामान्य वर्तमानकाल
B) अपूर्ण वर्तमानकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) सामान्य भविष्यकाल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से पूर्ण वर्तमानकाल को स्पष्ट कीजिए।


A) अब हमारे पढ़ने का समय हो गया है।
B) वह घूमने जा रही है।
C) वह पढ़ रहा था।
D) मैं बाहर जाऊँगी।

View Answer

Related Questions - 3


‘लोग बड़ी-बड़ी गाडियाँ लेकर आ रहे थे।’ वाक्य का काल पहचानिए।


A) अपूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) सामान्य भविष्यकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

View Answer

Related Questions - 4


“अगरबत्ती की सुगंध से थकावट दूर हो गई।” निम्न में से इस वाक्य में प्रयुक्त काल बताएँ।


A) पूर्ण वर्तमानकाल
B) सामान्य भूतकाल
C) पूर्ण भूतकाल
D) अपूर्ण भूतकाल

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से अपूर्ण भूतकाल को पहचानिएः


A) रामू खाना खा रहा था।
B) माँ खाना बना चुकी है।
C) मुझे बाहर जाना है।
D) हम घूमने जाएंगे।

View Answer