Question :

‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुँचे कवि’ में कौन-सा उपवाक्य है?


A) संज्ञा उपवाक्य
B) क्रिया-विशेषण उपवाक्य
C) सर्वनाम उपवाक्य
D) विशेषण उपवाक्य

Answer : B

Description :


‘जहाँ न पहुँचे रवि, वहाँ पहुंचे कवि’ इसमें क्रिया-विशेषण उपवाक्य है। यह वाक्य क्रिया की विशेषण बता रहा है।


Related Questions - 1


“चौथा व्यक्ति ज्यादा होशियार है।” इस वाक्य में ‘चौथा’ क्या है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) क्रिया-विशेषण
C) उपर्युक्त तीनों
D) संख्यावाचक विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


विशेषण के चार भेदों के सामने शबद् दिये हुये हैं, जिनमें एक का शब्द नहीं है, उसे चयनित कीजिए।


A) गुणवाचक विशेषण - सुगन्धित
B) परिमाणवाचक विशेषण - ढाई
C) संख्यावाचक विशेषण - कोई
D) सार्वनामिक विशेषण - कोई

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?


A) भयभीत
B) निर्भीक
C) भीरु
D) भय

View Answer

Related Questions - 4


‘गीला’ है-


A) सार्वनामिक विशेषण
B) गुणवाचक विशेषण
C) संख्यावाचक विशेषण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘विशेष्य’ वह शब्द होता है-


A) जिस शब्द की विशेषता बतायी जाती है।
B) जिस शब्द के द्वारा विशेषता बतायी जाती है।
C) जिस हेतु विशेषता बतायी जाती है।
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer