Question :

आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक

Answer : A

Description :


जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहत है, जैसे – गाँधीजी, गंगा, काशी। अर्थात् गाँधीजी कहने से एक व्यक्ति का, गंगा कहने से एक नदी का, काशी कहने से एक शहर का बोध होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?


A) सभा
B) कक्षा
C) भीड़
D) दौड़

View Answer

Related Questions - 2


अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?


A) संश्लिष्ट
B) विश्लिष्ट
C) श्लिष्ट
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भाववाचक संज्ञा बनाइए-


A) लड़कापन
B) लड़काई
C) लड़कपन
D) लड़काईपन

View Answer

Related Questions - 5


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैः


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer