Question :
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक
Answer : A
आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक
Answer : A
Description :
जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति के नाम का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहत है, जैसे – गाँधीजी, गंगा, काशी। अर्थात् गाँधीजी कहने से एक व्यक्ति का, गंगा कहने से एक नदी का, काशी कहने से एक शहर का बोध होता है।
Related Questions - 1
पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I | सूची-II |
(a) जुलाई | (i) व्यक्तिवाचक |
(b) मैना | (ii) जातिवाचक |
(c) कुंज | (iii) द्रव्यवाचक |
(d) पानी | (iv) समूहवाचक |
A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)
Related Questions - 4
‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-
A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि
Related Questions - 5
क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?
A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग