Question :

बुढापा एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा-


A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक

Answer : B

Description :


बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है’- इस वाक्य में रेखांकित शब्द में भाववाचक संज्ञा है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

पड़ोस में रहने वाला शक्ति एक मेधावी छात्र है।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer

Related Questions - 3


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?


A) सभा
B) कक्षा
C) भीड़
D) दौड़

View Answer

Related Questions - 5


समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer