Question :

समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

Answer : B

Description :


समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ ‘नेपोलियन’ जातिवाचक संज्ञा का उदाहरण है, क्योंकि ये शब्द किसी विशेष ‘वस्तु’ या ‘प्राणी’ का बोध न कराकर नेपोलियन की पूरी जाति को बोध करा रहे हैं। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा क्या है?

 

‘मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।’


A) मंत्रीजी
B) ठहरने
C) व्यवस्था
D) कीजिये

View Answer

Related Questions - 2


पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?


A) मिठाई
B) मीठी
C) मिठास
D) मीठा

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है।


A) मनाही
B) विद्वता
C) सोना
D) खुशी

View Answer

Related Questions - 5


‘मना’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) मनाही
B) बनसा
C) मानस
D) मन

View Answer