Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?


A) खटाई
B) मिठाई
C) दूध
D) ठण्ड

Answer : C

Description :


दूध शब्द में ‘द्रव्यवाचक संज्ञा’ है। इसमें उस द्रव्य या पदार्थ का बोध होता है, जिसे हम माप या तौल सकते हैं, लेकिन गिन नहीं सकते। जैसे- लोहा, सोना, घी, पानी। अन्य विकल्प – मीठा, खट्टा और ठण्डा ‘विशेषण शब्द’ हैं।


Related Questions - 1


दिए गए प्रश्न में संज्ञा शब्द पहचानिए।


A) मीठा
B) मधूर
C) चतुर
D) चातुई

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

पड़ोस में रहने वाला शक्ति एक मेधावी छात्र है।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा दर्शाता है?

 

‘इतिहास में कई चन्द्रगुप्त मिलते हैं।’


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) क्रियार्थक
D) जातिवाचक

View Answer

Related Questions - 4


संज्ञा का प्रकार नहीं है-


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) देशवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘संसद’ शब्द में संज्ञा है।


A) समूहवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

View Answer