Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?


A) खटाई
B) मिठाई
C) दूध
D) ठण्ड

Answer : C

Description :


दूध शब्द में ‘द्रव्यवाचक संज्ञा’ है। इसमें उस द्रव्य या पदार्थ का बोध होता है, जिसे हम माप या तौल सकते हैं, लेकिन गिन नहीं सकते। जैसे- लोहा, सोना, घी, पानी। अन्य विकल्प – मीठा, खट्टा और ठण्डा ‘विशेषण शब्द’ हैं।


Related Questions - 1


‘संसद’ शब्द में संज्ञा है।


A) समूहवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 5


संज्ञा का प्रकार नहीं है-


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) देशवाचक
D) भाववाचक

View Answer