Question :

‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

Answer : C

Description :


भाववाचक संज्ञा की पहचान अन्त में आये प्रत्यय ई, त्व, ता, पन, हट, वट, पा, क, व, स तथा न्त इत्यादि से होती है, जैसे - ‘दास’ जातिवाचक संज्ञा में ‘त्व’ जोड़ने पर भाववाचक संज्ञा ‘दासत्व’ बनती है, इसके अतिरिक्त मानव – मानवता, देहात – देहाती, चोर – चोरी, युवक – यौवन।


Related Questions - 1


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैः


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


भाववाचक संज्ञा बनाइए-


A) लड़कापन
B) लड़काई
C) लड़कपन
D) लड़काईपन

View Answer

Related Questions - 3


क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?


A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 5


‘वैधव्य’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण _____________ से बना है।


A) वैध
B) वैधानिक
C) विधवा
D) विवाह

View Answer