Question :

क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?


A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग

Answer : B

Description :


क्रियार्थक संज्ञा सदा एकवचन पुल्लिंग रुप में रहती है। क्रिया का अर्थ देने वाला शब्द क्रिया के रुप में होते हुए भी संज्ञा का अर्थ देता है।

जैसे – चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।


Related Questions - 1


संज्ञा शब्द कावेरी का भेद क्या है?


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी में शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता है?

 

निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प को चिह्रित कीजिए।


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 4


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer

Related Questions - 5


‘बाजार’ से किस संज्ञा का बोध होता है?


A) भाववाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

View Answer