‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Answer : C
Description :
कुछ व्यक्तियों में कुछ विचित्र गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण उनके प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका जातिवाचक के रुप में प्रयोग होता है।
जैसे-
1. हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है। (यहाँ ‘जयचंदो’ का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रुप में हुआ है)
2. विभीषणों से बचो।
3. कलयुग में भी हरिश्चन्द्रों की कमी नहीं है।
Related Questions - 1
वह यौवन में परिश्रम करता रहा। वाक्य में रेखांकित पद है।
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) क्रिया विशेषण
D) क्रिया
Related Questions - 2
‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Related Questions - 3
जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैः
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा
Related Questions - 4
‘बुढापा एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा-
A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक
Related Questions - 5
‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।
A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक