Question :
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Answer : C
‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Answer : C
Description :
कुछ व्यक्तियों में कुछ विचित्र गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण उनके प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका जातिवाचक के रुप में प्रयोग होता है।
जैसे-
1. हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है। (यहाँ ‘जयचंदो’ का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रुप में हुआ है)
2. विभीषणों से बचो।
3. कलयुग में भी हरिश्चन्द्रों की कमी नहीं है।
Related Questions - 1
पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद है-
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा
Related Questions - 2
‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।
A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन
Related Questions - 4
‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-
A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि