Question :

‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

Answer : C

Description :


कुछ व्यक्तियों में कुछ विचित्र गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण उनके प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका जातिवाचक के रुप में प्रयोग होता है।

जैसे-

 

1. हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है। (यहाँ ‘जयचंदो’ का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रुप में हुआ है)

2. विभीषणों से बचो।

3. कलयुग में भी हरिश्चन्द्रों की कमी नहीं है।


Related Questions - 1


पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer

Related Questions - 3


क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?


A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं हैः


A) रामायण
B) दिल्ली
C) यमुना
D) किताब

View Answer

Related Questions - 5


‘सुन्दरता’ में संज्ञा है-


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

View Answer