Question :
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Answer : C
‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Answer : C
Description :
कुछ व्यक्तियों में कुछ विचित्र गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण उनके प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका जातिवाचक के रुप में प्रयोग होता है।
जैसे-
1. हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है। (यहाँ ‘जयचंदो’ का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रुप में हुआ है)
2. विभीषणों से बचो।
3. कलयुग में भी हरिश्चन्द्रों की कमी नहीं है।
Related Questions - 1
पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-
A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 2
भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?
A) चार प्रकार के
B) तीन प्रकार के
C) पाँच प्रकार के
D) छह प्रकार के
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?
“देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”
A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया