Question :

‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

Answer : C

Description :


कुछ व्यक्तियों में कुछ विचित्र गुण होते हैं या वे दुर्लभ गुणों के कारण उनके प्रतिनिधि माने जाते हैं। उन व्यक्तियों का नाम लेते ही उनका वह गुण दिमाग के सामने आ जाता है। ऐसी स्थिति में इनका जातिवाचक के रुप में प्रयोग होता है।

जैसे-

 

1. हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है। (यहाँ ‘जयचंदो’ का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा के रुप में हुआ है)

2. विभीषणों से बचो।

3. कलयुग में भी हरिश्चन्द्रों की कमी नहीं है।


Related Questions - 1


समूहार्थक शब्द चिह्रित कीजिए।


A) पुरुष
B) स्त्री
C) मनुष्य
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है?


A) क्रुद्ध
B) क्रोध
C) क्रोधी
D) क्रोधित

View Answer

Related Questions - 3


‘मना’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) मनाही
B) बनसा
C) मानस
D) मन

View Answer

Related Questions - 4


‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 5


अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा है-


A) चोट
B) नेत्र
C) निशाना
D) जवाब

View Answer