Question :

निम्नलिखित में किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द है?


A) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
B) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
C) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
D) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य

Answer : C

Description :


रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति भाववाचक संज्ञा शब्द हैं। शेष विकल्प-

 

व्यक्तिवाचक – सूर्य, गंगा, कृष्ण, कामायनी, लखनऊ।

जातिवाचक – पुस्तक, आम, वकील, पर्वत, नदी।

भाववाचक – चलाकी, मिठास, उदासी, ममता।


Related Questions - 1


बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।

रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।

 

रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में, ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रुप में हुआ है, वह है-


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी में शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता है?

 

निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प को चिह्रित कीजिए।


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम

View Answer

Related Questions - 3


आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘समिति’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है?


A) समूहवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) जातिवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

View Answer