Question :
A) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
B) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
C) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
D) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
Answer : C
निम्नलिखित में किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द है?
A) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
B) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
C) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
D) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य
Answer : C
Description :
रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति भाववाचक संज्ञा शब्द हैं। शेष विकल्प-
व्यक्तिवाचक – सूर्य, गंगा, कृष्ण, कामायनी, लखनऊ।
जातिवाचक – पुस्तक, आम, वकील, पर्वत, नदी।
भाववाचक – चलाकी, मिठास, उदासी, ममता।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।
रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।
रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में, ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रुप में हुआ है, वह है-
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया-विशेषण
Related Questions - 3
सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I | सूची-II |
(a) जुलाई | (i) व्यक्तिवाचक |
(b) मैना | (ii) जातिवाचक |
(c) कुंज | (iii) द्रव्यवाचक |
(d) पानी | (iv) समूहवाचक |
A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)
Related Questions - 4
आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक