Question :

संज्ञा पहचानिए।


A) सुंदर
B) सौंदर्य
C) निर्बल
D) निपुण

Answer : B

Description :


सौंदर्य शब्द भाववाचक संज्ञा है। ‘सुन्दर’ विशेषण शब्द का भाववाचक संज्ञा सुन्दरता/सौंदर्य होता है, जबकि निर्बल का ‘निर्बलता’ और निपुण का ‘निपुणता’ भाववाचक संज्ञा शब्द है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

 

देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या है?

 

सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।


A) पुरस्कार मिलेगा।
B) सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों
C) सभी प्रश्नों के उत्तर
D) बच्चों को

View Answer

Related Questions - 3


‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से भाववाचक संज्ञा है-


A) तप
B) तीर
C) भरत
D) चिन्ता

View Answer

Related Questions - 5


समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

View Answer