Question :

‘हिमालय’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

Answer : A

Description :


‘हिमालय’ व्यक्तिवाचक संज्ञा है, इसके अतिरिक्त लखनऊ, विंध्याचल, गंगा ‘व्यक्तिवाचक संज्ञा’ हैं।

जातिवाचक – मनुष्य, घर, पहाड़, नदी।

भाववाचक – बहाव, निजत्व, परस्पर्य, वाहवाही।

समूहवाचक – सभा, गिरोह, गुच्छा, कुंज।


Related Questions - 1


शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 2


‘राष्ट्र’ की भाववाचक संज्ञा है-

 


A) राष्ट्री
B) राष्ट्रीय
C) राष्ट्रीय
D) राष्ट्रीयता

View Answer

Related Questions - 3


‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में संज्ञा शब्द है-


A) हरा
B) पतला
C) सभा
D) गहरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या है?

 

सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।


A) पुरस्कार मिलेगा।
B) सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों
C) सभी प्रश्नों के उत्तर
D) बच्चों को

View Answer