Question :

‘हिमालय’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

Answer : A

Description :


‘हिमालय’ व्यक्तिवाचक संज्ञा है, इसके अतिरिक्त लखनऊ, विंध्याचल, गंगा ‘व्यक्तिवाचक संज्ञा’ हैं।

जातिवाचक – मनुष्य, घर, पहाड़, नदी।

भाववाचक – बहाव, निजत्व, परस्पर्य, वाहवाही।

समूहवाचक – सभा, गिरोह, गुच्छा, कुंज।


Related Questions - 1


‘द्वार-द्वार भटकना’ में प्रयुक्त द्विरुक्ति ‘द्वार-द्वार’ है-


A) पारस्परिक सम्बन्ध बताने के अर्थ में
B) अतिशयता प्रकट करने के अर्थ में
C) भेद बताने के अर्थ में
D) समग्रता प्रकट करने के अर्थ में

View Answer

Related Questions - 2


समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?


A) राम, रामचरितमानस, गंगा
B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
D) ममात, वकील, पुस्तक

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-I सूची-II
 (a) जुलाई  (i) व्यक्तिवाचक
 (b) मैना  (ii) जातिवाचक
 (c) कुंज  (iii) द्रव्यवाचक
 (d) पानी  (iv) समूहवाचक

A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)

View Answer

Related Questions - 5


आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक

View Answer