Question :

शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

Answer : C

Description :


शब्द-प्रकार के आधार पर ‘मनुष्यता’ शब्द में भाववाचक संज्ञा है। इनके अन्य उदाहरण – भिन्नता, कठोरता, घबराहट आदि। जातिवाचक संज्ञा – बिजली, वर्षा, मंत्री।

 

गुणवाचक विशेषण – सुनहरा, पतला, नुकीला।

 

प्रेरणार्थक क्रिया – मोहन मुझसे किताब लिखवाता है। इस वाक्य में मोहन (कर्त्ता) स्वयं किताब न लिखकर ‘मुझे’ दूसरे व्यक्ति को लिखने की प्रेरणा देता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस विकल्प में सभी शब्द भाववाचक संज्ञा शब्द है?


A) अमीर, गरीब, समूह, मिठास
B) जवानी, खट्टास, पुस्तक, गंगा
C) रसीला, कड़वाहट, बुढ़ापा, उन्नति
D) धैर्य, चालाकी, उदासी, सूर्य

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 5


भाववाचक संज्ञा बनाइए-


A) लड़कापन
B) लड़काई
C) लड़कपन
D) लड़काईपन

View Answer