Question :

समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

Answer : A

Description :


जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, एक ही पदार्थ का वाचक न होकर समूह/समुदाय का वाचक होता है, इन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे – स्तवक समूहार्थक संज्ञा शब्द है, इसका अर्थ ‘स्तुति करने वाला।’ जबकि शेष विकल्प ‘पुरुष’ जातिवाचक संज्ञा और ‘गुलाब’ व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है।


Related Questions - 1


निम्न में संज्ञा शब्द है-


A) हरा
B) पतला
C) सभा
D) गहरा

View Answer

Related Questions - 2


‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘सुन्दरता’ में संज्ञा है-


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 4


भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?


A) चार प्रकार के
B) तीन प्रकार के
C) पाँच प्रकार के
D) छह प्रकार के

View Answer

Related Questions - 5


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer