Question :

समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

Answer : A

Description :


जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, एक ही पदार्थ का वाचक न होकर समूह/समुदाय का वाचक होता है, इन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे – स्तवक समूहार्थक संज्ञा शब्द है, इसका अर्थ ‘स्तुति करने वाला।’ जबकि शेष विकल्प ‘पुरुष’ जातिवाचक संज्ञा और ‘गुलाब’ व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है।


Related Questions - 1


वह यौवन में परिश्रम करता रहा। वाक्य में रेखांकित पद है।


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) क्रिया विशेषण
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

पड़ोस में रहने वाला शक्ति एक मेधावी छात्र है।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


भाववाचक संज्ञा बनाइए-


A) लड़कापन
B) लड़काई
C) लड़कपन
D) लड़काईपन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?


A) गाय
B) पहाड़
C) यमुना
D) आम

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए प्रश्न में भाववाचक संज्ञा पहचानिए।


A) बंधुत्व
B) क्षत्रिय
C) पुरुष
D) प्रभु

View Answer