Question :

समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

Answer : A

Description :


जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, एक ही पदार्थ का वाचक न होकर समूह/समुदाय का वाचक होता है, इन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे – स्तवक समूहार्थक संज्ञा शब्द है, इसका अर्थ ‘स्तुति करने वाला।’ जबकि शेष विकल्प ‘पुरुष’ जातिवाचक संज्ञा और ‘गुलाब’ व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या है?

 

सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।


A) पुरस्कार मिलेगा।
B) सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों
C) सभी प्रश्नों के उत्तर
D) बच्चों को

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं हैः


A) रामायण
B) दिल्ली
C) यमुना
D) किताब

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

 

देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


‘मना’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) मनाही
B) बनसा
C) मानस
D) मन

View Answer

Related Questions - 5


समूहार्थक शब्द चिह्रित कीजिए।


A) पुरुष
B) स्त्री
C) मनुष्य
D) भीड़

View Answer