Question :

पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद है-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer : B

Description :


पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद में जातिवाचक संज्ञा है, क्योंकि ये शब्द किसी ‘विशेष वस्तु’ या ‘प्राणी’ का बोध न कराकर ‘पशु’ की पूरी जाति का बोध करा रहे हैं। जबकि व्यक्तिवाचक संज्ञा – श्याम, पूर्व, भारत में, भाववाचक संज्ञा – मिठास, सजावट, ममत्व में, द्रव्यवाचक संज्ञा – चाँदी, पानी, सोना में होती हैं।


Related Questions - 1


बाप का संबंधवाचक संज्ञा रुप होगा-


A) बापा
B) बापती
C) बपौता
D) बपौती

View Answer

Related Questions - 2


‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?


A) जातिवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाली’ है-


A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

View Answer