Question :

पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद है-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer : B

Description :


पशु चर रहे हैं। रेखांकित पद में जातिवाचक संज्ञा है, क्योंकि ये शब्द किसी ‘विशेष वस्तु’ या ‘प्राणी’ का बोध न कराकर ‘पशु’ की पूरी जाति का बोध करा रहे हैं। जबकि व्यक्तिवाचक संज्ञा – श्याम, पूर्व, भारत में, भाववाचक संज्ञा – मिठास, सजावट, ममत्व में, द्रव्यवाचक संज्ञा – चाँदी, पानी, सोना में होती हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) भारत
B) लड़का
C) मित्रता
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) दिल्ली
B) लड़का
C) मोहन
D) बीमारी

View Answer

Related Questions - 3


समूहार्थक शब्द चिह्रित कीजिए।


A) पुरुष
B) स्त्री
C) मनुष्य
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 4


‘बाजार’ से किस संज्ञा का बोध होता है?


A) भाववाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?


A) मिठाई
B) चतुराई
C) लड़ाई
D) उतराई

View Answer