Question :

‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

Answer : C

Description :


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण काला से बना है।

 

विशेषण          भाववाचक

सर्द             सर्दी

वीर            वीरता/वीरत्व

लाल           लालिमा


Related Questions - 1


भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?


A) चार प्रकार के
B) तीन प्रकार के
C) पाँच प्रकार के
D) छह प्रकार के

View Answer

Related Questions - 2


‘सच्चरित्रता’ किस मूल शब्द से बना है?


A) सतचरित्र
B) चरित्र
C) चरित्रता
D) सच्चरित्र

View Answer

Related Questions - 3


बाप का संबंधवाचक संज्ञा रुप होगा-


A) बापा
B) बापती
C) बपौता
D) बपौती

View Answer

Related Questions - 4


समूहार्थक शब्द को चिह्रित कीजिए।


A) स्तवक
B) पुरुष
C) गमला
D) गुलाब

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रुप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”


A) है
B) वह
C) इनमें
D) एक

View Answer