Question :

‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

Answer : C

Description :


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण काला से बना है।

 

विशेषण          भाववाचक

सर्द             सर्दी

वीर            वीरता/वीरत्व

लाल           लालिमा


Related Questions - 1


‘शूर’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) शौर्य
B) शूरपन
C) शौर्यता
D) शूरवीरता

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है।


A) मनाही
B) विद्वता
C) सोना
D) खुशी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

 

देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में संज्ञा शब्द है-


A) हरा
B) पतला
C) सभा
D) गहरा

View Answer