Question :
A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन
Answer : C
‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।
A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन
Answer : C
Description :
‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण काला से बना है।
विशेषण भाववाचक
सर्द सर्दी
वीर वीरता/वीरत्व
लाल लालिमा
Related Questions - 1
सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
| सूची-I | सूची-II |
| (a) जुलाई | (i) व्यक्तिवाचक |
| (b) मैना | (ii) जातिवाचक |
| (c) कुंज | (iii) द्रव्यवाचक |
| (d) पानी | (iv) समूहवाचक |
A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)
Related Questions - 2
समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक
Related Questions - 4
‘हमारे देश में जयचंदों की कम नहीं है’ में ‘जयचंदों’ संज्ञा के किस भेद के अन्तर्गत आता है?
A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक
Related Questions - 5
जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा